Rajshree Yojana Second Kist Ke liye Avedan form मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन फॉर्म



राजश्री योजना  क्या है

          हमारे ग्रंथों में वह हमारे शास्त्रों में बेटी के जन्म को शुभ माना जाता था कहा जाता था की बेटी का जन्म के समय घर में लक्ष्मी का वास होता है और बेटी को लक्ष्मी का रूप माना जाता था,

        लेकिन आज के समय में बेटी को लोग पराया धन मानने लगे और बेटियों को जन्म से पहले मार दिया जाता है बस यही कारण है कि बेटियों की जन्म दर कम है और यह निरंतर कम ही होती जाती है इसी चीज को ध्यान में रखकर हमारी सरकारों ने कई प्रयास किए और कई योजनाओं का शुभारंभ भी किया इसी कड़ी में राजश्री योजना एक महत्वपूर्ण कदम है 

          राजश्री योजना में मुख्य रूप से बेटियों की जन्म दर बढ़ाने को महत्व दिया गया है और इस योजना के तहत  कुछ किस्तों में सरकार ने अभिभावकों को  प्रोत्साहन राशि  दी जाती है


राजश्री योजना में कितनी राशि बालिका  को मिलती है को मिलती है

  राजश्री योजना के तहत अभिभावकों को कई किस्तों में बेटी को ₹50000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है यह राशि कई चरणों में दी जाती है

  1.  जब बेटी का जन्म होता है तो उसको प्रथम किश्त के रूप में ₹2500 मिलते हैं लेकिन बेटी का जन्म किसी सरकारी अस्पताल में होना चाहिए
  2. जब बच्चे जब बच्ची 1 वर्ष की हो जाती है तो उसको  दूसरी किस्त के रूप में ₹25 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है लेकिन इसमें 1 वर्ष का टीकाकरण पूर्ण होना जरूरी है अंत आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण जरूर करवाएं
  3. तीसरी किस्त के रूप में बच्ची को ₹4000 मिलते हैं लेकिन शर्त है कि बच्ची का प्रथम कक्षा में प्रवेश ले
  4. जब बच्ची छठी कक्षा में प्रवेश करती है तो उसको प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹5000 का अनुदान मिलता है
  5. इसके बाद में पांचवी किस्त के रूप में  बालिका को ₹11000 का अनुदान मिलता है शर्त यह है कि  बालिका कक्षा 10 में प्रवेश कर ले
  6.  बालिका जब कक्षा 12 को उत्तरण कर लेती है तो उसको ₹25000 अनुदान के रूप में मिलते हैं,

राजश्री योजना की पात्रता

 राजश्री योजना की लाभ उठाने के लिए निम्न पात्रता है इसमें पहली दो किस्त उन सभी अभिभावकों को मिलती है जिनकी बालिका का जन्म किसी सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना से रजिस्टर्ड निजी अस्पताल या संस्थान में हुआ हो,

लेकिन योजना के सभी किस्तों का लाभ उसी अभिभावक को मिलता है जिसकी तीसरी संतान भी बालिका हो, 

*राजश्री योजना का लाभ किस माध्यम से मिलता है*

 इस योजना का लाभ बालिका के  अभिभावक के खाते में सीधा जमा कर दिया जाता है,

इस योजना का सीधा लाभ अपने खाते में लेने के लिए आपके पास भामाशाह कार्ड /जन आधार कार्ड होना जरूरी है और उसमें खाता लिंक होना चाहिए,

 अतः आपसे हमारा सुझाव है कि आप जन आधार कार्ड/भामाशाह जरूर बनवाए


इस योजना का फार्म डाउनलोड करने के लिए आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो

Download Form Click Here New


 दोस्तों  कमेंट करके जरूर बताना की कैसी लगी हमारा पोस्ट और इस योजना के बारे में बताई गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप  इंस्टाग्राम टि्वटर आदि शेयर जरूर करें और अगर आपका कोई सुझाव या इस योजना के बारे में कोई जानकारी लेनी है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं

No comments:

Post a Comment